वतन वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन
भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत को सौप दिया हैं। पाकिस्तान के कब्ज़े में दो दिनों तक रहने के बाद वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सुपुर्द करा गया हैं। अभिनंदन को भारत को सौंपे जाने के बाद उन्हें वाघा बॉर्डर से अमृतसर ले जाया जाएगा। वाघा बॉर्डर पर अभिनन्दन को लेने के लिए सेना और वायुसेना के वरिष्ट अधिकारी पहुंचे हैं पाकिस्तान सेना की हिरासत से छूटकर भारत लौटे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन कुमार का आत्मीय अभिनंदन-स्वागत। पूरा देश आज उनकी सकुशल वापसी से प्रफुल्लित व उत्साहित है।समस्त देशवासी उनकी सकुशल भारत वापसी के लिये निरंतर दुआ कर रहे थे अभिनंदन ने पाकिस्तानी हवाई हमले का जवाब बहुत ही बहादुरी और साहस के साथ दिया। पाक सेना की गिरफ्त में होने के बावजूद वो कभी भी चिंतित नहीं हुए यह बात अभिनंदन के अंदर भरी बहादुरी और साहस का परिचय देती है।विंग कमांडर अभिनंदन अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंच गए हैं. अभिनंदन को भारत को सौंपने से पहले तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी की. पाक रेंजर्स ने अभिनंदन को वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय सैन्य अधिकारियों को सौंपा. यहां अभिनंदन का मेडिकल चेकअप भी कराया गया