राहुल गांधी – कांग्रेस देगी न्यूनतम आय गारंटी
भोपाल : कांग्रस अध्यक्ष राहुल गाँधी भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन के कार्यक्रम में सामिल हुई इस दौरान उनोहने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने एक तरफ जहां डिफेंस सेक्रेटरी के नोट का हवाला देते हुए पीएम पर निशाना साधा, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार बनने पर न्यूनतम आय सुनिश्चित करने का भी वादा किया राहुल मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जम्बूरी मैदान पहुंचे। यहां किसान सम्मेलन में राहुल ने अपने चुनावी वादे को दोहराया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस गरीबों को गारंटी इनकम देगी और पैसे सीधे खाते में आएंगे। उन्होंने कहा- किसान और नौजवान हमारे मालिक हैं, कांग्रेस का कोई सीएम यह बात ना भूले। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पुराने भाषणों का जिक्र करते हुए कहा की पहले मोदी अपने भाषणों में खुद को चौकीदार बताकर भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करते थे, लेकिन अब कांग्रेस को मिटाने का दावा कर रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे उपर है.राहुल ने कहा कि लोक सभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की सरकार एतिहासिक काम करने जा रही है, जो कि दुनिया के किसी भी देश ने आज तक नहीं किया है, उन्होंने कहा कि देश में अब न्यूनतम आमदनी सुनिश्चित करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है, तो न्यूनतम आय की गारंटी भी दी जा सकती है, राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों को 17 रुपए रोजाना देकर उनका अपमान कर रही है.राहुल की मौजूदगी में दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इस मेगा शो के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।