राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में किया ध्वजारोहण
भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली। लालजी टंडन ने अधिकारियों-कर्मचारियों तथा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।
बहनों-बेटियों का रिश्ता सबसे पवित्र -राज्यपाल
राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार पवित्र पर्व है। हमारी संस्कृति में सबसे पवित्र रिश्ता बहनों-बेटियों का है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि बहनें स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। राज्यपाल ने उन्हें राखी बांधने पहुँची विभिन्न संस्थाओं की बच्चियों और महिला पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए यह बात कही।राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि राखी के महत्व और अर्थ को समझना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बहनों-बेटियों की सुरक्षा और समृद्धि समाज के सभी लोगों की जिम्मेदारी है।