प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करारा प्रहार मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने बनाया एटीएम
जूनागढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने गुजरात पहुंचे. यहां उन्होंने जूनागढ़ की जनसभा में कहा कि कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को अपना एटीएम बना लिया है पीएम ने आगे कहा कि चौकीदार चौकन्ना है. कांग्रेस गरीबों का निवाला छीन रही है. कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसे को लूट रही है. पिछले 3-4 दिन से कांग्रेस के पास नोटों की बोरियां मिल रही हैं. पैसा कहां से कहां जा रहा था. मध्य प्रदेश में सरकार बने 6 महीना नहीं हुआ है. पहले कर्नाटक को एटीएम बनाया था, अब मध्य प्रदेश और राजस्थान को एटीएम बना लिया है. कांग्रेस लूटने के लिए सत्ता में आती है.मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं. ऐसी कोई गाली नहीं है जो कांग्रेस ने आपके इस बेटे को न दी हो. पीएम ने कहा कि जो लोग भारत की सेना पर शक करते हैं, जो सबूत मांगते हैं. क्या उनपर भरोसा करेंगे. देश के सपूतों में भरोसा है कि कांग्रेस पर (जोकि सबूत मांग रहा है). इनका ये दोहरा चरित्र है. देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. देश टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ हैं. जो भी लूटा है देश से वह पाई-पाई लेकर आऊंगा. मध्य प्रदेश तो ट्रेलर है, अगर हिन्दुस्तान में सरकार आती है तो फिल्म क्या होगी