कांग्रेस ने जारी किया चुनाव घोषणा पत्र
नई दिल्ल :-कांग्रेस ने हम निभाएँगे वादे के साथ जारी किया लोकसभा चुनव के लिए घोषणा –पत्र कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में गरीब ,गाँव ,ओर सरकारी नौकरियों पर फोकस करने का वादा किया है न्यूनतम आय योजना को लागु करने एवं किसानो के लिए अलग से बजट लाने की बात कही है साथ ही राजद्रोह कानून खत्म करने का वादा भी किया है इस के आलावा महिलोओं को ३३% आरझण देने का वादा किया है लेकिन राजद्रोह कानून को खत्म करने का दावा कर कांग्रेस विपझ के निशाने पर आगई है भाजपा का कहना है की कांग्रेस देश को तोडना चाहती है कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ‘हम निभाएंगे’ का टाइटल दिया है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पी चिदंबरम की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी कियाकांग्रेस के घोषणापत्र में इस बार न्यूनतम आय योजना (न्याय) को शामिल किया गया है, इस योजना के तहत गरीबों के खाते में हर साल ७२००० रुपए डाले जाने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है हमारी प्राथमिकता होगी की देश को युवाओ को जल्द रोजगार दिया जाए इस के साथ की देश के युवाओं को बिजनस खोलने के लिए किसी से कोई इजाजत नहीं लेनी होगी। राहुल गांधी ने कहा उनकी सरकार मनरेगा के तहत दिए जाने वाले रोजगार को भी बढ़ाएगी और मौजूदा सालाना १०० दिन की जगह १५० दिन का रोजगार दिया जाएगा