शिवराज सिंह के निवास पर पहुंचे कमलनाथ, दी जन्मदिन की बधाई
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं में हमेशा ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है. आये दिन बयानबाजी का दौर चलता रहता है. ऐसे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह को उनके घर जन्मदिन की बधाई देने जा पहुंचे सीएम कमलनाथ, जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं थाइस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं हालांकि शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी अच्छे मित्र हैं और इस बात को मुख्यमंत्री कमलनाथ कई बार कह भी चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान के निवास पर कुछ देर रुके और बातचीत करने के बाद वहां से रवाना हो गए.