मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं हमारे पुलिस कर्मी : मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में हमारे पुलिस कर्मियों ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने भूखों को भोजन कराने, असहायों, नि:शक्तों, बुजुर्गों आदि की मदद करने तथा जरूरतमंदों तक भोजन आदि पहुँचाने में मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता आज पुलिस पर गर्व कर रही है। श्री चौहान ने पुलिसकर्मियों से कहा कि प्रसन्न रहें, अपनी पूरी सुरक्षा करें तथा निर्भय होकर कार्य करें। हम जल्दी ही आप सब के सहयोग से कोरोना महामारी पर पूर्ण विजय प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर रहे थे।