मंत्री हर्ष यादव द्वारा वीआईपी रोड पर सोलर पैनल्स का निरीक्षण
भोपाल: नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने भोपाल की वी.आई.पी. रोड पर स्थापित सोलर पैनल्स का निरीक्षण किया। पैनल्स की स्थापना से करबला पंप हाऊस का संचालन होने पर विद्युत व्यय में अनुमानित 42 लाख रूपये वार्षिक की कमी आएगी। इस मौके पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव और ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी उपस्थित थे।वी.आई.पी. रोड के ब्रिज एवं उससे लगी रिटेनिंग वॉल पर 1.2 किलोमीटर लंबाई में 500 किलोवॉट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट संयंत्र स्थापित किया गया है। यह संयंत्र करबला रॉ-वाटर पंपिंग स्टेशन को सौर ऊर्जा से संचालित करने में विद्युत आपूर्ति में सहयोग प्रदान करेगा। परियोजना की स्थापना के लिये बडे़ तालाब के किनारे को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित रूप से उपयोग किया गया है। इसमें प्रतिदिन लगभग 2000 यूनिट विद्युत उत्पादन होगा। इससे प्रतिमाह 60 हजार यूनिट विद्युत की बचत होगी। इससे नगर निगम को सालाना 42 लाख रूपये की बचत होगी। सोलर पैनल्स रूफटॉप नेट मीटरिंग प्रणाली के अंतर्गत स्थापित की गई हैं।