मंत्री शर्मा ने किया इज्तिमा स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण
भोपाल: धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने इसी महीने होने वाले इज्तिमा की तैयारियों का आज इज्तिमा स्थल ईटखेड़ी पहुँचकर निरीक्षण किया। शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से ईंटखेड़ी इज्तिमा स्थल आने-जाने की लोकल परिवहन व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित किये जाएं। श्रद्धालुओं के ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी समय पर पूरा कराया जाए।निरीक्षण के दौरान इज्तिमा आयोजन कमेटी के पदाधिकारी, आयुक्त नगर निगम विजय दत्ता सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।