प्रत्येक गाँव में एक महिला को “सखी” नियुक्त करेंगे
भोपाल: उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने अपने प्रभार के जिला शाजापुर में ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ शिविर में बताया कि राज्य शासन शीघ्र ही प्रत्येक गाँव में एक महिला को ‘सखी’ नियुक्त करेगी। यह सखी गाँव में घर-घर जाकर राज्य शासन की योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि इन शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों और आमजनों को समस्याओं के निराकरण के लिए भटकने से बचाना और उनके द्वार पर निराकरण करना है।शिविर के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पटवारी आलोक सक्सेना लापरवाही करते हैं और आमजनों के कार्य में कोताही बरत रहे हैं। मंत्री पटवारी ने कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंच से ही पटवारी के निलम्बन की घोषणा की।