जालपा माता मंदिर परिसर में 4 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमि-पूजन
भोपाल: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री जयवर्द्धन सिंह, जनसम्पर्क एवं धर्मस्व मंत्री पी.सी. शर्मा, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जालपा माता मंदिर परिसर में करीब चार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का भूमि-पूजन किया। अतिथियों ने माँ जालपा मंदिर में माँ के दर्शन भी किये। जालपा माता पहाड़ी पर धर्मस्व विभाग से प्राप्त 4 करोड़ 16 लाख से निर्मित होने वाले पहुँच मार्ग तथा राज्यसभा सांसद निधि से प्राप्त 30 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमि-पूजन किया गया।इस अवसर पर विधायक बापू सिंह तंवर, विधायक श्री गौवर्धन सिंह दांगी, सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।