किलों के शहर माण्डवगढ़ में 5 दिवसीय “माण्डू फेस्टिवल शुरू
भोपाल : प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोए धार जिले के किलों के शहर माण्डवगढ़ में 5 दिवसीय ‘माण्डू फेस्टिवल” शुरू हुआ। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस बार यह फेस्टिवल ‘खोजने में खो जाओ” सोच पर आधारित है।पर्यटन मंत्री बघेल ने शुभारंभ समारोह में कहा कि इस बार माण्डू फेस्टिवल में कारवाँ सराय में प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माण्डू फेस्टिवल में पर्यटकों को परफार्मिंग आर्ट्स वर्कशॉप, आर्ट इंस्टालेशन, नेचर ट्रेल्स, वॉक्स, कविता-पाठ, फूड, वास्तु-शिल्प, संगीत और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। फोटोग्राफरों के लिये स्वर्ग की अनुभूति देने वाले इस फेस्टिवल में इतिहास, विरासत, खाने के अनुभव और इंस्टाग्राम वाले स्थानों को देखने के अवसर प्राप्त होंगे।