राज्यपाल ने एम्स के निदेशक से बात कर कोरोना प्रभावित मरीजों का हालचाल जाना
रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज एम्स के निदेशक डॉ. नीतिन एम. नागरकर ने बात कर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का हाल चाल जाना। राज्यपाल ने कहा कि एम्स के चिकित्सक और समस्त कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सजगता, समर्पण भाव और कर्मठता के कारण आज छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का अन्य राज्यों की अपेक्षा फैलाव नही हो पाया है एवं तीन मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एम्स के चिकित्सक और स्टाफ इलाज के दौरान स्वयं का भी ध्यान रखें और स्वस्थ रहें। राज्यपाल ने कहा कि हम जल्द ही प्रदेश को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कर देंगे।